Dream11 का मालिक कौन है तथा यह किस देश की कंपनी है

Dream 11 के बारे बहुत काम व्यक्ति जानते होंगे ड्रीम 11 है क्या और उसको कैसे खेला जाता है और इसमें गेम खेलकर पैसा कैसे कमा सकते हैं ।
आपको बता दूं ड्रीम 11 एक मोबाइल एप है जो कि भारत में बहुत प्रकार के आप ऑनलाइन गेम खेलने के लिए एक बड़ी प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।
और इसमें आप क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी जैसे खेलो का मज़ा ले सकते है। इसकी जानकारी आप Dream11 Wiki से भी हासिल कर सकते हो
हम लोग बहुत अच्छे तरह जानते हैं कि हमारे देश में अधिकतर व्यक्ति क्रिकेट का बहुत बड़ी प्रेमी होते हैं। और जो क्रिकेट देखते भी है और खेलते भी है।
अगर आप कभी भी IPL क्रिकेट मैच देखे होंगे तो आपने बीच में एक महेन्द्र सिंह धोनी का विज्ञापन भी ज़रूर देखा होगा। उस विज्ञापन में आपसे कहा जाता हैं
कि “अगर आप भी महेन्द्र सिंह धोनी बनना चाहते है तो अपनी Dream11 Team बनायें।” लेकिन पहले आपको अच्छी तरह Dream11 के नियम जान लेना बहुत ज़रूरी होती है
क्या आप जानते हैं कि Dream11 Kya Hai? (What is Dream11 in Hindi) बस आपको में इस टॉपिक में उसके बारे में पुरे Details में बताने जा रहा हूं
इस लिए आपको कहीं जाने के जरूरत नही है यानी कि About Dream11 in Hindi वो हम आपको यहाँ उपलब्ध कराएँगे हा
और ड्रीम11 के बारे में जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए और इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए। और इसके अलावा हम आपको ड्रीम11 कैसे खेला जाता है
और Dream11 विजेताओं सूची 2021 की भी जानकारी देंगे। तो चलिए दोस्तों चालु करते हैं How to Play Dream11 in Hindi

Dream11 कैसे खेला जाता है।

Dream11 Kya Hai

ड्रीम 11देखा जाए तो एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन स्पोर्ट्स ऐप है। इसमें आप अपने क्रिकेट के Knowledge का उपयोग करके एक टीम बना सकते हैं।
और इसमें आपको दोनों टीमों में से Best Players का चयन भी करना पड़ता है जो मैच में सबसे अच्छा performance करती है।
जैसे आप के द्वारा चुने गए Player सबसे अच्छा Perform करती है तो आप वह Contest जीत जाते है और आपको First Prize जो आप लगाऐ होंगे
वह राशि आपको मिल जाती है।
Dream11 माने तो आपके खेल के ज्ञान को पैसे में बदल देती है। चलीए अब हम आपको ड्रीम 11 की पूरी जानकारी देते है और बताते है कि Dream11 किस देश का एप है और ड्रीम 11 का मालिक कौन है ।

Dream11 Kaha Ka App Hai (ड्रीम 11 कहा का एप है)

ड्रीम11 एक भारतीय कंपनी है। और इस गेम की स्थापना सन् 2008 में हर्ष जैन (Harsh Jain) और भाविश शेठ (Bhavit Sheth) ने किया था।
Dream 11 ने सन् 2018 में आईसीसी (ICC) के फैंटेसी लीग के साथ पार्टनर-शिप में काम चला रहा था
और इसके साथ ही प्रो कबड्डी लीग और इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन के साथ भी इस कंपनी ने स्ट्रैटिजीक पार्नटनर्शिप किया है।
वर्ष 2018 में ही Dream 11 ने महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एंबेस्डर चुना गया था। आपको जानकर खुशी होगी
कि अप्रैल सन् 2019 से Dream11 यूनिकॉर्न क्लब में शामिल होने वाली भारत की पहली गेमिंग कंपनी था और है।
अगर आप क्रिकेट मैच बहुत ज्यादा देखते हैं और क्रिकेट मैच खेलने के शौकीन है और साथ ही हमेशा क्रिकेट की दुनिया से आप अपडेट रहते है
तो आप अपनी Dream11 Team बनाकर लाखों रुपये हर दिन कमा सकते है।
सबसे जरूरी बात यह गेम दोस्तों सावधान, ड्रीम 11 गेम एक जुआ है जहां कुछ भी हो सकता है।
इसलिए ऐसी चीजों से जितना हो सके बचे। दोस्तों हम आपसे यह नहीं कह रहे है की ड्रीम 11 पर क्रिकेट खेलना बुरी बात है पर इतना ज़रूर कहेंगें की इसे जुआ की तरह ना खेले।

अच्छी तरह टिम बना के खेलें ।

चलिए दोस्तों आज मैं आपको Dream11 Information in Hindi इस पोस्ट को पढ़कर आपको ड्रीम11 क्या है और ड्रीम11 किसने बनाया ये समझ आ गया होगा।

आपको हमारा ये लेख ड्रीम11 क्या होता है पसंद आया हो, तो इससे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करना ना भूले ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *