एचडीएफसी (HDFC) बैंक ऑनलाइन खाता कैसे खोले (जीरो बैलेंस)
क्या आप जानते हैं कि घर बैठे ही आप अपना एचडीएफसी (HDFC) बैंक में खाता खोल सकते हैं । वो भी फ्री में । यहां सुविधाएं सिर्फ (HDFC) बैंक हि दे रही है । खाता आपका ऑनलाइन खुलेगा और इसकी पुरी जानकारी हम यहां इस टॉपिक पर मिल जाएगी । और एचडीएफसी बैंक ने अब जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने की सुविधा भी दे रही है । अगर आपको सबसे अच्छा सर्विस वाला बैंक अकाउंट लेना चाहते हैं तो आप एचडीएफसी बैंक में अकाउंट ओपन करे ।
इसमें आपको बहुत ही फायदेमंद साबित होगा जैसे कि इस बैंक में आप ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते हैं और साथ ही वीडियो KYC के द्वारा आप घर बैठे पुरे कंपलीट केवाईसी भी कर सकते हैं।
आज मैं इस टॉपिक पर बहुत ही अच्छे से और स्टेप By स्टेप आपको जानकारी देंगे तो चलिए हम जानते हैं एचडीएफसी बैंक ऑनलाइन अकाउंट कैसे ओपन किया जाता है ?
हम जानेंगे एचडीएफसी (HDFC) बैंक में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोला जाता है ?
कोई भी ऑन-लाइन खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड बहुत जरूरी होगा और अपने पास रखना है। इस लिए ऑनलाइन KYC वेरिफिकेशन में बहुत आसानी होगी। आपलौग को में खाता खोलने के लिए पूरी प्रोसेस को हमने यहाँ अलग अलग स्टेप में डिवाइड किया है। और आप सभी स्टेप को पहले ध्यान से पढ़ लें उसके बाद प्रोसेस को फॉलो करें।
पहला- HDFC की ऑफिसियल वेबसाइट को ही ओपन करें
सबसे पहले आप एचडीएफसी बैंक में इंस्टा अकाउंट ऑनलाइन ओपन करने के लिए हमें इसका ऑफिसियल वेबसाइट में जाना पड़ेगा। और इस वेबसाइट का लिंक हमने डायरेक्ट यहाँ दे दिया है। www.hdpc.com आप सीधे वेबसाइट को ओपन कर सकते सकते है – Savings Account
दुसरा- InstaAccount ऑप्शन को सेलेक्ट करें
और अकाउंट ओपन करने के लिए यहाँ आपको अलग अलग अकाउंट टाइप दिखाई देंगे। जैसे कि – Gold & Platinum Account, Insta Account, SavingsMax Account, Women’s Savings Account, Regular Savings Account. इसमें से सिर्फ आपको Insta Account को सेलेक्ट ही करना होगा।
तीसरा- Mobile Number एंटर करें
अब अगले स्टेप में आपके सामने एक मोबाइल नंबर एंटर करने का ऑप्शन आ जाएगा। यहाँ अपना उस मोबाइल नंबर को डालना पड़ेगा जिस पे आप अपने अकाउंट से लिंक करना चाहते है। मोबाइल नंबर भरकर Proceed ऑप्शन को वल्कि करें।
चौथा- Aadhaar Number सेलेक्ट करें ।
एक बात को ध्यान दें अकाउंट खोलने के लिए आपके पास केवाईसी डॉक्यूमेंट होना बहुत जरूरी है। जिसमें आप आपनाआधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड भी दे सकते हैं। अगर आप आधार कार्ड से लिंक करेंगे तो इसमें आपको बहुत फ़ायदा होगा जैसे कि आपका बैंक अकाउंट बिना ब्रांच जाये ओपन हो जाएगा और इसके साथ आपको वेलकम कीट भी मिलेगा जिसमें डेबिट कार्ड और चेक बुक भी होगी। इसको आप अपने पते पर पोस्ट के द्वारा भेज दी जाएगी। इसमें आपको ब्रांच जाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी घर बैठे आपको चेकबुक और डेबिट कार्ड दोनों ही मिल जाएंगे। तो इस लिए आप आपना आधार कार्ड का नंबर डालना है और Proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
पांचवां – OTP वेरीफाई करें
आपको आधार वेरिफिकेशन के लिए आधार ओटीपी ऑथेंटिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । यहां पर आपका आधार कार्ड नंबर जो भी हो आ जाएगा। आप रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन कोड पर फिर से क्लिक करेंगे।और इसके बाद आपके आधार कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर एक OTP प्राप्त होगा। उस ओटीपी को आप यहां डालेंगे और वेरीफाई कर देना है।
छठा – Account Type सेलेक्ट करें
अब आपको अगले स्टेप में आपको सेलेक्ट करना है आपको किस टाइप का बैंक अकाउंट खोलना चाहते हैं। जैसे कि सेविंग अकाउंट, सैलरी अकाउंट, या फिर करंट अकाउंट। इस तरह का नाम शो करता होगा आप सेविंग अकाउंट में रेगुलर सेविंग अकाउंट, सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट, और सेविंग फॉर्मर अकाउंट अकाउंट का ऑप्शन आएगा। फिर इसके बाद इसकी सभी डिटेल्स आपको एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर मिल जाएगी। यहां पर हम रेगुलर सेविंग अकाउंट ओपन करेंगे।
सातवां – Bank Branch सेलेक्ट करें
अब आपको सेलेक्ट करना है कि आपको एचडीएफसी बैंक की किस ब्रांच में अकाउंट ओपन करना है। इस में आपको पुरा अपशोन दिया रहता है इसे सेलेक्ट करने के लिए सबसे पहले राज्य सेलेक्ट करें। फिर शहर का नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद ब्रांच का नाम सेलेक्ट करें। फिर इसके बाद उस अकाउंट में आपको कितना बैलेंस मैंटेन हमेशा रखना है उसकी डिटेल आएगा। जैसे कि रेगुलर सेविंग अकाउंट में मिनिमाम 5000 रुपया मेंटेन करना पड़ती है।
आठवां – पर्सनल डिटेल एंटर करें
अब आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी देना होती है। आप सबसे पहले अपना फोटो अपलोड करना होगा। इसके लिए फोटो आइकॉन पर जा के क्लिक करके अपना फोटो सेलेक्ट करें और अपलोड ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद अपना नाम, ईमेल आई डी और डेट ऑफ बर्थ भरें। फिर मैरिटल स्टेटस सेलेक्ट करें। इसके बाद फादर नेम और मदर नेम लिखें।
अब अपनी अकाउंट में क्या क्या सुविधा होना चाहिए उसे आप Enable करें। जैसे – आपको ईमेल स्टेटमेंट चाहिए तो आप उसको Enable करेंगे। इससे आपको हर महीने ईमेल स्टेटमेंट मिलता रहेगा। अगर आपको इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग भी चाहिए तो आप इसको भी Enable करेंगे। इसके बाद यहां पर पैन कार्ड नंबर डालेंगे और पेन कार्ड अपलोड करने के लिए कैमरा आइकॉन पर क्लिक करेंगे। इसके बाद आपका पैन कार्ड बिल्कुल अपलोड हो जाएगा।
नवा – Address Details एंटर करें
आपको अपना एड्रेस डिटेल भरना है। आपके आधार कार्ड में जो भी एड्रेस रहेगा वो ऑटोमैटिक ही आ जायेगा। और आधार कार्ड में आपका परमानेंट एड्रेस दिया रहता है या मेलिंग ऐड्रेस उसे सेलेक्ट करेंगे। अपना पुरा पता ध्यान से भरना है क्योंकि बैंक की तरफ से डेबिट कार्ड और चेक बुक इसी पते पर आएगी। एड्रेस डिटेल में दिए गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरकर आगे बढ़ें।
दसवां – व्यावसायिक डिटेल्स एंटर करें
इस में आपको अपनी व्यावसायिक विवरण भरना है। इसमें आप सेल्फ एंप्लॉयड का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है। या आप सेल्फ एंप्लॉयड करते हैं तब नेचर ऑफ बिजनेस क्या है उसे सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपका इनकम क्या है और आपकी ग्रॉस एनुअल इनकम कितनी होती है एक साल में उसकी डिटेल भी देनी होती है । इन सभी डिटेल को भरने के बाद आप कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे। इसके बाद यहां आधार कार्ड को आईडी और Adress दोनों के लिए देना चाहते हैं तो इसे सेलेक्ट करके proceed ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
ग्यारहवीं – नॉमिनी डिटेल्स भरें
अब आपको बैंक अकाउंट में नॉमिनी होना बहुत जरुरी होती है । इसलिए अब यहां पर आपको नॉमिनी का नाम डालेंगे। इसके बाद उसकी डेट ऑफ बर्थ डालेंगे और यहां पर नॉमिनी का पूरा Adress भी डालेंगे। नॉमिनी सम्बंधित पूछे गए सभी जानकारी को सही से भरने के बाद proceed करें। आप बाद में कभी भी अपने नॉमिनी को चेंज भी कर सकते है।
बारहवीं – KYC वेरिफिकेशन ऑप्शन सेलेक्ट करें
अब सबसे Important है आप सभी सही भरे ऊपर बताये गए सभी स्टेप को पूरा करने के बाद आपका Insta Account ओपन हो गया होगा । और इस अकाउंट में आपको ₹100000 की रहती है। आप अपने अकाउंट में ₹100000 तक रख सकते हैं। जब आपको KYC करवानी है तो उसके पास दो तरीके हैं करवा सकते हैं।
Video KYC – इसमें आपको घर बैठे ही KYC सुविधा मिलेगी। HDFC बैंक के कोई भी अधिकारी आपको वीडियो कॉल के जरिये KYC पूर्ण कराने में मदद करेंगे।
और वीडियो KYC के लिए बैंक Working Days में सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे के बीच में कभी भी आप KYC करवा सकेंगे। इसके लिए आपके रूम में प्रॉपर मोबाइल नेटवर्क और लाइटिंग होनी चाहिए और आपके पास ओरिजिनल पैन कार्ड आपके पास होना चाहिए और आपके पास एक ब्लैंक व्हाइट शीट पेपर होना चाहिए, जिस पर आपको सिग्नेचर भी करने होंगे। सिगनेचर आप सिर्फ ब्लैक ब्लू पेन से ही कर सकते हैं।
Branch KYC – इसमें क्या है आपको ब्रांच में जाना होगा। आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए ब्रांच में KYC से सम्बंधित सभी दस्तावेज लेकर KYC पूर्ण करवा सकते हैं ।
तेरहवीं- HDFC इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करें
जब आपका Account Open हो जाने के बाद आपको एक कस्टमर आई डी मिला होगा। इसके द्वारा हम इंटरनेट बैंकिंग बहुत आसानी से चालू कर सकते है।
नेट बैंकिंग Activit करने के लिए सबसे पहले हम www.hdfcbank.com को Open करना होगा। और वेबसाइट खुल जाने के बाद आप Login ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। जब लॉगिन पेज में Customer ID भरकर Continues करेंगे। उसके बाद यहां Forgot Password ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। फिर यहां पर आपको अपनी कस्टमर आईडी दोबारा से डाल देनी होती है। इसके बाद तो इसमें आपको सेकंड ऑप्शन (Option) होगा पासवर्ड बनाना ।
उससे सेलेक्ट करें। अब अपने बैंक अकाउंट में आपने रजिस्टर्ड किया है उस ईमेल आईडी और आपके मोबाइल नंबर दोने पे एक एक ओटीपी सेंड किया जाएगा। एसएमएस से के द्वारा ओटीपी को आप यहां डालेंगे और कंटिन्यू ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे। अब अपना पासवर्ड सेलेक्ट करें। आगे की प्रोसेस को पूरा करें।
एचडीएफसी इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए आपने पासवर्ड सेट किया था, आपको वही पासवर्ड डालना है। इसके बाद लॉगिन इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन हो जायेंगे। अब HDFC बैंक की ऑनलाइन सेवा का लाभ उठा सकते है।
हम बहुत जल्द मिलते है बैंकिंग सम्बंधित एक नई जानकारी के साथ। धन्यवाद।