New Voter card कैसे बनाये 2022 | Voter ID Apply Online 2022

हमारे भारत देश के वे नागरिक जिनकी उम्र कम से कम 18 साल इससे अधिक हो गयी है, उन्हें वोट देना अनिवार्य है हमारे भारत देश में और वोट देने के लिए आपके पास एक Voter Id Card होना बहुत ज़रूरी है हम आज़ इस पोस्ट में मैंने आपको Voter Id Card Online बनाने के बारे में बताएंगे। अगर आप Voter Id Card बनाने की पूरी प्रक्रियाँ को अच्छे से समझना चाहते है, तो आप सही जगह पर आऐ है| और हम निचे की पैराग्राफ में, मैंने बहुत सरल भाषा में समझाने की कोशिश कर रहे हैं।

मोबाइल और कंप्यूटरों दोनों डिवाइस के यूज़ आप कर सकते है यह दोनों के लिए यह प्रक्रिया बराबर है आप चाहे भारत के किसी भी भी राज के नागरिक के लिए Voter Id Card Online बनाना सकते हैं। और सभी के लिए यह प्रक्रिया एक समान होती है |

Voter Id Card यानी कि Voting Id Card का सरल भाषा मतलब वोट देने वाला पहचान पत्र होती है। वैसे तो इसे Electors Identity Card (निर्वाचक/मतदाता पहचान पत्र) और शार्ट में EPIC (Election Photo Identity Card) का नाम जाना जाता है यानी कि कहा जाता है Voter Id Card यह भी बताता है, की जिस व्यक्ति के पास Voter Id Card है, वह व्यक्ति वोट देने के लिए पूरी तरह से Registered (पंजीकृत) मतदाता कर सकते हैं ।

Online Voter ID Card कैसे बनाये

बहुत सेमपल बनाने की प्रक्रियाँ दोनों ऑप्शंस (वेबसाइट और एंड्राइड एप्प) में बराबर, किन्तु थोड़ी सी अलग Process है मैं आपको दोनों ऑप्शंस का यूज़ करते हुए Online Voter Id Card बनाने के बारे समझने का कोशिश करेंगे आप किसी भी ऑप्शन को पसंद करके आप Voter Id बना सकते हैं।

Online Voter ID Card बनाने के लिए Documents क्या क्या चाहिए

फोटो – इसमें आपको अपना एक हाफ फॉर्मल फोटो, जिसमे चेहरा सामने की तरफ दिख रहा हो देना है| फोटो कलर या ब्लैक & वाइट दोनों में से कोई भी एक दे सकते हो

Birth Proof/आयु प्रमाण-
जैसे कि :- Birth Certificate , Marksheet of Class 10 or 8 or 5
Pan Card , Driving Licence , Aadhar Card/Letter Issued by UIDAI
Indian Passports

Address Proof/पता प्रमाण-

पता प्रमाण जैसे कि आप दे सकते हैं Driving Licence , Indian Passport , Bank/Kisan/Post Current Pass Book , Ration Card , Income Tax , Assessment Order ,Water Bill , Telephone Bill , Electricity Bill ,Gas Connection Bill
Post/Letter/Mail Delivered Through Indian Postal

वेबसाइट से माध्यम से Voter ID Card कैसे बनाये

वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए मेरा Experience से भारत निवार्चन आयोग(ECI) और NVSP की ऑफिसियल वेबसाइट बहुत ही अच्छी है और इनमें से किसी एक को यूज़ कर सकते है, दोनों बराबर है चलीए अब आपको मेरे साथ कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होंगे लेकिन आपको हरेक स्टेप्स को ध्यान से पढ़कर समझना होगा उसके पहले मैं आपको बताता हूँ, की Online Voter Id Card बनाते समय आपको निचे दिए गए डाक्यूमेंट्स में से किसी एक की बहुत जरूरी होगी

पहला स्टेप ) सबसे पहले आप इस https://nvsp.in लिंक को क्लिक करके भारत निर्वाचन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाईऐ और आपके सामने उसका मेन पेज खुलेगा, तो आपको Form No. 6 पर क्लिक करना है यानि आपके सामने ‘Apply Online for registration of new voter/due to shifting from AC’ लिखा दिखाई दे रहा होगा, आप उसे क्लिक कर दिजियेगा ।

दुसरा स्टेप 2) जैसे कि Form No. 6 पे क्लिक करते ही आपके सामने एक बड़ी फोर्म ओपन हो जाएगा जिसमे आपको अपनी पर्सनल जानकारियाँ देनी पड़ती है। और मैं आपको इसे अलग-अलग Section में ही तोड़ कर बताऊँगा ताकि, आपको समझने में बहुत आसानी हो आपको सिर्फ Star Marks की हुई बॉक्स में ही भरनी पड़ेगी फॉर्म भरने के लिए, ऊपर दी गया कोई भी डाक्यूमेंट्स के लिस्ट में से आप अपना, कोई भी डाक्यूमेंट्स का उपयोग कर सकते हो जैसे कि आपको जानकारियाँ पूर्ण रूप से सही हो।

तिसरा स्टेप ) अब आपको Section 1 में जाना है । और आपको इस Section को इस तरह भरना है|
जैसे कि
राज्य आपका जो ओरिजिनल राज्य है, उसे सेलेक्ट करना होती है

जिला इसमें आप अपने जिला का चुनाव कर सकते है
विधान सभा/संसदीय निर्वाचन-क्षेत्र/Assembly/Parliamentary Constituency- आपके अनुसार जो भी आप है उसके अनुसार सेलेक्ट करना होगा ।

अगर आप अपने Constituency /चुनाव छेत्र को छोड़ कर आप नए चुनाव छेत्र में रह रहे है तो आप निचे वाले ऑप्शन पे क्लिक करके बदल सकते है, अन्यथा पहले वाला ही रख सकते हैं ।

चौथा स्टेप ) हम इसे Section 2 कहेंगे, आप इसमें अपनी बेसिक जानकारियाँ दे सकते हो

नाम इसमें आप अपना पूरा नाम लिखना पड़ता है और English वाली बॉक्स में English में तथा In Regional वाली बॉक्स पे सिर्फ क्लिक कर दीजिये, ऑटोमैटिक आपके रीजनल लैंग्वेज में कन्वर्ट हो जाती है। आवेदक के परिवार का नाम/Name of Relative of Applicant- आप अपना कोई भी एक नातेदार का नाम दे सकते है| जैसे- पीता, माँ, गुरु, पति, पत्नी, आदी
नातेदारी की किस्‍म/Type of Relation- ऊपर जिस नातेदार का नाम लिखा है, उनकी लिख कर सेल्क्ट कर सकते हैं ।

और उम्र जन्म-तिथि- दोनों में से कोई एक एक को सेल्क्ट कर लिख सकते है|
आप अपने अनुसार लिंग/Gender कोई भी सेलेक्ट कर सकते है|

पांचवां स्टेप ) अब आपको हम इसे Section 3 जाऐगे आप इसमें अपना स्थायी पता/Permanent Address और वर्तमान पता, जिसका आवेदक मामूली तौर पर निवासी है, की जानकारियां दे सकते हो अगर दोनों पता बराबर है, तो ‘उपर्युक्त के समान’/ ‘Same as Above’ को टिक करके आगे के ओर बढ़ सकतें हैं ।

जैसे- गली/क्षेत्र/स्‍थान(Street/Area/Locality)- आप इनमे से किसी भी एक का नाम लिख सकते हैं।

शहर/ग्राम(Town/Village)- आप इनमे से किसी भी एक का नाम लिख सकते हैं।

राज्‍य/संघ राज्‍यक्षेत्र(State/UT)- आप इनमे अपना राज्य की नाम सिर्फ सेलेक्ट कर सकते है
डाकघर/Post Office- आपका जो भी डाकघर है, उसका नाम लिख सकते है

पिन कोड/Pin Code- आप जहां पर है वहां का पिन कोड टाइप करें, जो 6 अंक की होती है|
जिला/District- आपका जो भी जिला पड़ता है, उसे टाइप करें

छठवां स्टेप ) हम इसे Section 4 कहेंगे आप इसमें अपना सहायक दस्तावेज/Supporting यानी कि कोई भी Document अपलोड करे| जिसकी Maximum फाइल का साइज 2 MB से ज्यादा नहीं होनी चाहिए

डॉक्यूमेंट के बारे में मैंने ऊपर के पैराग्राफ में बता दिया है| आप उसे पढ़ कर समझ सकते है| जैसे- फोटो – अपना फोटो अपलोड करेंगे मोबाइल/कंप्यूटर दोनों से खिंचा हुआ फोटो भी अपलोड सकते है
अपलोड करने के लिए Choose File पर क्लिक करें| फिर वँहा से जिस फोटो को अपलोड करनी है, उसे सेलेक्ट करके आगे बढ़ें

फिर आपको Birth Proof/आयु प्रमाण- दस्तावेज फाइल को सेल्क्ट करते हुए, जैसे में पहला बताए थे उसके अनुसार उसकी फाइल को अपलोड कीजिए

Address Proof/पता प्रमाण- दस्तावेज फाइल को सेल्क्ट करते हुए, जैसे में पहला बताए थे उसके अनुसार उसकी फाइल को अपलोड कीजिए
आगे आपके सामने एक नया सेक्शन खुलकर समाने आ जाऐगा, जो ऑप्शनल है, आप उसमे चाहो तो अपना फ़ोन नो., ईमेल Id और नि:शक्‍तता (यदि कोई हो) /Disability तो इसे सेलेक्ट कर सकते है, अन्यथा आप खली भी छोड़ सकते हो ।

सातवां स्टेप) हम इसे Section 5 कहेंगे यह घोसणा/ Declaration Section है
राज्य चुनें- आप अपने राज्य को सेल्क्ट करे और जिला- अपने चुने हुए राज्य की जिला चुने और दिनांक- आप जिस दिनांक अपने राज्य में रह रहे है, उसे लिखना होती है ।

स्थान- आप जिस स्थान से फॉर्म को भर रहे है, उसका नाम लिखना पड़ता है। Captcha- जो भी छोटी से इमेज में कोड दिख रही है, उसी कोड को टाइप करना होती है। अंत में अब आप एक बार सभी जानकारियों को दुबारा से अच्छा से जाँच ले , अगर कंही कोई गलती हो गयी होगी । उसे Reset पर क्लिक कर के बदल सकते है, अगर सब कुछ सही है, तो फिर आगे भेजे/Submit पर क्लिक करें ।

आपके सामने कुछ देर में एक successfully की मैसेज दिखाई देगा, तो इसका मतलब है कि अब आपका फॉर्म पूरी तरह आगे की प्रक्रिया होने के लिए Reddy हो चुका है कुछ दिनों के बाद में Voter Id Card बनकर आपके घर पे आ जाएगा

 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *