Auto Update को बंद कैसे करें Windows 10 में- पुरी जानकारी हिन्दी में

हेल्लो दोस्तों आज हम इस टॉपिक में बात करने वाले हैं Windows 10 में Automatic Update कैसे बंद करें आज कल के समय मे बहुत सारे कंप्यूटर/लेपटॉप सभी लगभग सभी लोगो के पास होते हैं।
और जब आप अपने कंप्यूटर या फिर लेपटॉप इस्तेमाल करते समय कभी न कभी अपने देखा होगा की जब आप इन्टरनेट चलाने के लिए अपने मोबाइल या दोंगल से अपने लेपटॉप/कप्यूटर को कनेक्ट करते होंगे।
और फिर आपका सीम कार्ड का पूरा इन्टरनेट डाटा ख़त्म हो जाती है ये इस का रिजान यह है कि जब हम अपने सिस्टम से इंटरनेट को जोड़ते है तो हमारे लेपटोप या कंप्यूटर में पहले से ही (Automatic) विंडोज़ अपडेटेड में लगा रहता है
और जैसे ही हम इन्टरनेट को अपने सिस्टम से जोड़ते है जो हमारा सिस्टम अपडेट होना शुरू हो जाती है ।
हम बात करें Windows 10 के बारे में इस विंडोज का सबसे लेटेस्ट अपडेट है और आज कल सभी laptops और pc में windows 10 ही आ रही है।
लेकिन इस फीचर्स और परफॉर्मेन्स के हिसाब से देखा जाए तो windows 10 अन्य अप्डेट्स के मुकाबले बहुत ही शानदार फीचर्स है।
windows 7 और windows 8 इस्तेमाल करने वालों के लिए यह थोड़ी सी कठिन है और शुरुआत में यह समझ नहीं आती है
व इसको अच्छे से समझने में थोड़ा समय भी लग सकता है। जैसे कि आप windows 10 को इस्तेमाल कर रहे हैं
तो आपको यह पता होगा कि इसमें Auto update एक बहुत ही बड़ी समस्या है।और जैसे ही इंटरनेट से जुड़ते ही इसमें window अपने आप update होना शुरू हो जाती है
और ना चाहते हुए भी आपका Data खत्म हो जाती है और Automatic window update होती रहती है।
हालांकि सि सभी windows में, चाहे वो windows 7 हो, windows 8 हो या windows 10 हो, auto update की दिक्कत तो सभी में रहतीं है
अपडेट उपलब्ध होने पर ये internet से कनेक्ट होते ही अपने आप ही अपडेट होनी शुरू हो जाती है। आपको मालूम उस समय चलता है
जब आप अपने इन्टरनेट कनेक्शन बंद करते हैं तो देखते हैं कि डांटा खत्म हो गया । तो ऐसे में साधारण सी बात है कि आप भी इससे परेशान होते होंगे क्योंकि बिना मतलब के आपका Data जो खत्म हो रहा है।
लेकिन आप इसको चाह कर भी नहीं बंद कर सकते, क्योंकि ज़्यादातर यूज़र्स को इसके बारे में पता ही नहीं होती है कि windows 10 का automatic update कैसे बंद करते हैं।
अगर आपको भी यह समस्या आ रही है और आप भी windows 10 के auto update को बिल्कुल बंद करना चाहते हैं और आपको इस टेक्नोलॉजी को पता नहीं है
कि ऐसा कैसे करते हैं, तो आज की इस टाॅपिक के माध्यम से हम आपकी सभी समीक्षाएं हाल करना चाहते हैं।

 

जैसे कि आज की इस टाॅपिक में हम आपको बताएंगे कि Windows 10 Me Auto Update Ke Feature Ko Kaise Band किया जा सकता है। जानने के लिए इस पूरी पोस्ट को अंत तक ध्यान पूर्वक होकर पढें।
और चलिए दोस्तों, शुरू करते हैं और जानते हैं कि PC या Laptop पर Windows 10 में auto update को कैसे बंद करें।
एक बात और हम आपको आपके Windows 10 में Auto Update को बंद करने के लिए 2 अलग अलग बहुत ही आसान तरीके बतने जा रहे हैं। दोनों ही तरीके अच्छी काम करती हैं और आप दोनों तरीकों इस्तेमाल कर के windows 10 में auto update को बंद कर सकते हैं। तो चलिए जानते है

पहला तरीका :- Windows 10 Auto Update Ko Disable Karna

इस के लिए सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या laptop को Start करना होगा और फिर नीचे दिए गए सर्च बॉक्स में Service सर्च करना है ।
अब आपके सामने एक Services सेटिंग देखाइ देगा आप इस पर Click करना है।
फिर उस के बाद आपके सामने एक बहुत बड़ी लिस्ट आ जाएगी जिसमे बहुत सी फाइल्स होंगी। उनमे से आप Windows Update के ऑप्शन को सर्च करें और उस पर डबल click करना है ।
उसके बाद वहां एक पॉपअप स्क्रीन होगी जो की properties menu होती है। उसमे आपको General के ऑप्शन में Startup type में Disable को सेलेक्ट करनी होती है
और उसके बाद OK अथवा Apply पर क्लिक कर देना होता है।
बस अब आपके कंप्यूटर या लैपटॉप की सेटिंग्स save हो जाएगी और windows auto update आपका बन्द हो जाएगा।

दूसरा तरीका :- Windows 10 Me Auto Update Ko Disable Karna

इस के लिए भी सबसे पहले अपने Laptop या PC को open करें और Windows key + R को एक साथ press करके Run Command को Open करना होती है।
अब आपके सामने Run Command खुल गया है। अब यहाँ search box में जा के gpedit.msc टाइप करना है और OK दबा देना है ।
सबसे पहले Computer Configuration पर क्लिक करें, उसके बाद Administrative Templates पर क्लिक करें , फिर Windows Components पर और उसके बाद खुलने वाली menu में से Windows Update को सर्च करके उस पर डबल क्लिक करनी होगी।
अब आपके सामने एक नई menu खुल कर सामने आ जाएगा। इसमें से आपको Configure Automatic Updates को सर्च करनी होती है और उस पर डबल क्लिक करना है।
अब आपके सामने एक और popup window खुल जाएगी। इसमें आपको Enable radio button कहीं नाजर आ रही है तो select कर देना है। अब जब आप Enable पर क्लिक कर देंगे या सेलेक्ट कर लेंगे, तो आप Options में बंद कर सकते हैं
लेकिन अब आप Options में Allow local admin to choose setting को सेलेक्ट करें और फिर सबसे नीचे दिए गए OK या Apply के बटन पर क्लिक करके पहले settings को सेव कर दें।
अब save करते ही आपके कंप्यूटर या लैपटॉप पर auto update होना बहुत अच्छी तरह से बंद हो जाएगा और आपका इंटरनेट से कनेक्ट होने पर भी आपके कंप्यूटर की window अपने आप अपडेट बिल्कुल नही होगी
आपका इंटरनेट न चाहते हुए भी बर्बाद बिल्कुल नहीं होगा। अब window अपडेट तभी होगी, जब आप इसको अपडेट करना चाहेंगे।
  1. MPL App Kaise Use Kare?
  2. Sunday को छुट्टी क्यों होती है

अगर आपको इस जानकारी को लेकर कुछ भी समझ नहीं आ रहा है, तो आप अपना सवाल हमसे comment box में comment के माध्यम से कर सकते हैं। यदि आपको लगता है कि मेरा Automatic Updates का बिल्कुल तरह दिक्कत खत्म हो चुका है तो आपने दोस्तों को भी के पास शेयर करें । धन्यवाद

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *