YouTube Shorts क्या हैं | YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए?

हेल्लो दोस्तों आज के टॉपिक में हमलोग जानेंगे कि यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है और यूट्यूब शॉर्ट्स किस तरह काम करती है । इससे जुड़ी सभी जानकारी आज़ इस पोस्ट में जानेंगे अगर आप यूट्यूबर है या आप TikToker थे तो आपके लिए यूट्यूब बहुत बड़ी खुश खबरी लेकर आई हुई है टिकटोक पर जो फीचर थे वही फीचर यूट्यूब शॉर्ट्स में देखने को मिलेगा ।

लेकिन यह सभी जानकारी कही और नही बल्कि यूट्यूब के ऑफिसियल एप्प पर देखने को मिल जाएगा । और टिकटोक की तरह पंद्रह सेकंड का क्लिप्स होता है लिपसिंग वाले, म्यूजिक वाले, कॉमेडी वाले जो चीज आप टिकटक पर बनाते थे।

पहेली बार वो सभी तरह का वीडियो यूट्यूब का ऑफिसियल एप्प में होगा और उसका नाम है YouTube Shorts और सबसे पहले यह भारत में लांच कर दिया गया है

क्योकि भारत में आबादी इतना ज्यादा और टिकटक पर भारत के सबसे अधिक लोग जुड़े थे इसके लिए शायद टिकटक इंडिया से बैन होने के बाद यूट्यूब इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहते हैं।

तो चलिए शुरुआत से जानते कि YouTube Shorts क्या है और इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं मान चहा ।

जैसे कि देखा जा रहा है YouTube Shorts का अनाउंस यूट्यूब ने टिकटक बैन होने से 2 से 3 महीना पहले ही कर चुकी थी। और फिर अभी इसको लंच कर दिया गया हैं अभी ये बिटा विर्सजन में है इसमें अभी बहुत लिमिटेड फीचर है और कुछ ही महीनों में इसमे बहुत सारे फीचर्स अपडेट्स कर दिया जाएंगे।

सबसे खास बात यह है कि ये आपके डरेक्ट यूट्यूब एप्प में ही देखने को मिलेगा पहले इसके आसंका जताई जा रही थी और कि Youtube Shorts का कोई नया एप्प आएगा तो ऐसा नही है इसका कोई अलग से एप्प आएगा इसका ऑप्शन सारा YouTube का Official एप्प में आपको दिखने को मिलेगा ।

YouTube Shorts कैसे काम करता है

यह Youtube Shorts एक यूट्यूब का ही मेडीया प्लेटफार्म है इससे आप कह भी सकते है कि जैसे गूगल का बेटा यूट्यूब है वैसे ही यूट्यूब का बेटा यूट्यूब शॉर्ट्स है । चलिए अब जानते है ये काम कैसे करता है अपने अगर TikTok एप्प को यूज़ करते है तो आपके लिए इसे Use करना काफी आसान हो जाएगा।

पहले आपलौग टिकटक एप्प को चलाते थे ठीक वैसे ही यूट्यूब शॉर्ट्स भी काम करेगा लेकिन इसमें आपक इससे चलना है तो इस मे सबसे पहले अपडेट के लेना होगा तब ही ये फीचर आपके फ़ोन में दिखाई देंगी

YouTube Shorts कब रिलीज होगा

Youtube Shorts एक बहुत ही मिडिया प्लेटफार्म यानी यूट्यूब का ही है और इसे आप कह सकते है कि जैसे गूगल का बेटा यूट्यूब है वैसे ही यूट्यूब का बेटा यूट्यूब शॉर्ट्स है । YouTube ने खुद Twitter पर Twit कर के बताया है कि यूट्यूब शॉर्ट्स को हमने भारत मे लंच करने जा रहे हैं ‌। और यूट्यूब ने बताया है कि 18 सेकंड का वीडियो हमारी टीम ने यूट्यूब शॉर्ट्स पर डालकर पुरे तरह चेक कर लिया है। और यूट्यूब शॉर्ट्स को अभी फिलहाल इंडिया में लंच कर रहे है आने वाले समय मे पूरे विश्व मे लंच किया जाएगा ।

YouTube Shorts को चालू कैसे करे

जैसे आपलौग के लिए यानी जानकारी के लिए आपको बता दे कि YouTube Shorts को चालू करने के लिए आपको किसी भी तरह का एप्लिकेशन डाउनलोड करने की कोई जरूरत नही पड़ता है । बल्कि आपके Youtube का Official एप्प ये सारी Option यूट्यूब शॉर्ट्स का देखने को पुरे मिल जाता है और लोगो को मिलना शुरू हो गया है बहुत से user को मिल भी चुका है अगर आपको अभी अभी नही मिला है तो बहुत जल्दी आपको भी मिल जाएगा।

YouTube Shorts पर वीडियो कैसे बनायें

ऐसे बहुत व्यक्ति है जो बहुत प्रशासन है कि YouTube Shorts वीडियो कैसे बनाएं उन लोगों के लिए बात दु कि YouTube Shorts वीडियो बनना काफी आसान है अगर आप एक यूटूबर नही फिर भी आप YouTube Shorts पर वीडियो बना सकते हो बहुत आसानी से लेकिन एक एंड्राइड फ़ोन होना बहुत जरूरी है चाहिए या आपके पास चाहे एंड्रॉइड फोन हो या आईफोन हो कोई भी फोन होना चाहिए ।

जैसे कि नीचे दिया गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से YouTube Shorts पर वीडियो बना सकते है।

पहला स्टेप- सबसे पहले YouTube App को प्लेस्टोर स्व अपडेट कर लिजिए अगर आप यूट्यूब अपडेट नही करेंगे तो आपको ये फीचर नही दिखने को मिलेगा इसलिए यूट्यूब को अपडेट करना बहुत जरूरी है ।

दुसरा स्टेप- अपडेट होने के बाद आप अपने यूट्यूब चैनल‌ पर ईमेल आईडी से लॉग इन कर ले ओर नीचे आपको प्लस का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें दे ।

तीसरा स्टेप- और फिर वीडियो का ऑप्शन मिलेगा Create Short Video आपको उस पर आप क्लिक कर देना है।

चौथा स्टेप- फिर आपका कैमरा टूल खुल जायेगा जैसा TikTok में दिखता था आपको 15 सेकेंड का वीडियो रिकॉर्ड कर के इडिट, बैकग्राउंड म्यूजिक ये सारी चीजें आप यूट्यूब लाइब्रेरी से आप लगा सकते हैं। और एक अच्छा वीडियो बनाकर Done के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जिसे आपका वीडियो पब्लिस हो जाएगा।

YouTube Shorts ऑप्शन नही मिला है तो क्या करेंगे

माना कि आपको YouTube Shorts ऑप्शन नही मिला है तो आपको टेंशन का कोई बात नहीं है आपको यूट्यूब शॉर्ट्स का ऑप्शन नही मिला है तो आप क्या करेंगे इसके लिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नही है यूट्यूब कह रहा है कि अगर आपको ये Option नही मिल पा रहा हैं

तो आप अभी भी यूट्यूब शॉर्ट्स को बना सकते है। और इसके लिए करना क्या होगा कि आप अपने फ़ोन के कैमरा से वर्टीकल 60 सेकेंड का वीडियो वीडियो रिवॉर्ड कर लीजिए और अपने फ़ोन के गैलरी में Sive कर लीजिए और उसके बाद अपना यूट्यूब एप्प खोलिये ओर नीचे प्लस का आइकॉन पर क्लिक करके उस वीडियो को उपलोड पर क्लिक करके 15 सेकेंड तक वीडियो को काट कर वीडियो अपलोड हो जाएगा और डिस्क्रेपसन या टाइटल में लिख दीजिये #Shorts लिखने के बाद ये फीचर नही भी होगा।

तो भी आपका वीडियो शॉर्ट्स की तरह ही दिखेगा इसमे कुछ ज्यादा एडीटिंग टूल्स नही देखने को मिलेगा कुछ ही महीनों में इसमे बहुत सारे टूल्स आ जाएंगी YouTube Shorts App में ।

जैसे कि बात करें YouTube Shorts में क्या कॉपीराइट होगा
अगर हम यूट्यूब शॉर्ट्स की कॉपीराइट की बात करे तो इसका कभी कोई भी कॉपीराइट ईसु नही आएगा और आप मजे से वीडियो बना सकते है और अगर आपको कोई म्यूजिक, क्लिप आदि चीजे चाहिए हो आप यूट्यूब के लाइब्रेरी में हि जा कर कोई भी चीज को फ्री में यूज़ कर सकते हो ।

YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाये

अब चलिए हमलोग जानते है कि सबसे मेन सवाल की Youtube Shorts से पैसा कैसे कमाया जा सकता है या YouTube Shorts का Monitaize होगा या नहीं होगा तो हम आपलौग को बता दे जहा तक Monitaization का सवाल है Youtube Shorts का Monitaization शुरू कर दिया गया है धीरे धीरे सभी का शुरू कर दिया जाएगा जैसे हि Monitaization चलूं होगा आपको पैसा आना चलु हो जाएगा और आप वीडियो बनाते रहिये आपका भी बारी जरूर आएगा। और अब तो आप समझ गए होंगे कि YouTube Shorts क्या है और YouTube Shorts वीडियो कैसे बनाये और आपको इसके बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है ताकि आप अच्छी तरह से समझ लें ।

 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *