e श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन | E Shram Card Registration-2022

दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहा हूं जिससे आप और अपने लोगों का आसानी से ई श्रम कार्ड बना सकते हैं वह भी अपने मोबाइल फोन और लैपटॉप से।

ई श्रम कार्ड कैसे बनाएं? और ई श्रम कार्ड बनाने में क्या क्या दस्तावेज की जरूरत होगी? E Shram कार्ड बनाने के लिए सरकार कितना पैसा लेती हैं? ई श्रम कार्ड बनाने से हमें क्या फायदा होता है?

E shram कार्ड कैसे बनाएं?

दोस्तों E shram कार्ड बनाने से पहले हम ई श्रम कार्ड के बारे में जानते हैं कि ई श्रम कार्ड क्या है?

साथियों ई श्रम कार्ड एक ऐसा कार्ड है जो भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया है।

यह कार्ड बनाने के बाद भारत सरकार द्वारा दिया गया कुछ ऐसे लाभ जो आपको ई श्रम कार्ड के जरिए आप तक प्राप्त हो जायेगा। यह कार्ड भारत के प्रधानमंत्री के माध्यम से जारी किया गया है जो बेरोजगारों के लिए उपयोगी है। इसे हम बहुत ही आसानी से बना सकते है।

  • दोस्तों सबसे पहले आप अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप में केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाए।
  • उसके बाद उस वेबसाइट पर जाने के बाद Register on E Shram ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको ई श्रम एक नया पेज खुलेगा।
  • अब वहां पर सबसे पहले वाले बॉक्स में लाभार्थी का कोई एक मोबाइल नंबर डालें तथा दूसरे बॉक्स में कैप्चा को लिखे।
  • इसके बाद आपको कुछ नहीं करना है सिर्फ send OTP पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपके द्वारा दिया गया नंबर पर 6 अंक का OTP आएगा तभी आपको OTP डालकर Submit पर क्लिक कर देना है।
  • Submit पर क्लिक करने के बाद जिस लाभार्थी का E shram कार्ड बनाना है तो उसका आधार कार्ड नंबर डालें और I agree के ऑप्शन पर क्लिक करके Submit पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा उस OTP को इंटर करके Validate अपशन पर क्लिक कर दें।
  • अब वैलिडेट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा अब यहां पर आप continue to enter other details के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब इसके बाद जिसका आधार कार्ड डालें हैं उस व्यक्ति का श्रम कार्ड बनाने के लिए उसकी पर्सनल डिटेल, एड्रेस, एजुकेशन क्वालीफिकेशन, आकूपेसन एंड स्किल (व्यवसाय) और बैंक डिटेल अच्छी तरीके से भर के Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
  • इसके बाद लाभार्थी का ई श्रम कार्ड बन जायेगा और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं और कहीं भी इसका प्रिंट निकाल सकते हो।

तो दोस्तों आज आपको E shram कार्ड कैसे बनाएं? जिसकी जानकारी उपर्युक्त दे दी गई हैं जिससे आप भी अपना और अपने परिवार का E shram कार्ड घर पर रहकर बना सकते हैं।

E Shram बनाने में क्या क्या दस्तावेज लगते हैं?

चलिए दोस्तों अगर हम ई श्रम कार्ड बनाने के लिए सोच रहे हैं तो जानते हैं कि ई श्रम कार्ड बनाने में क्या क्या दस्तावेज की जरूरत होगी।

  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • स्थाई Address
  • वर्तमान Address
  • बैंक Details

E Shram कार्ड बनाने के लिए सरकार कितना पैसा लेती हैं?

केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया E Shram कार्ड बनाने में कोई पैसा नहीं लगता है बल्कि देखा जाए तो लगता है तो सिर्फ और सिर्फ आपका समय और इंटरनेट ।

E Shram कार्ड पर सरकार कितना पैसा देगी?

सरकार द्वारा जारी किया गया सूचना यह है कि आपको E Shram कार्ड से कुछ लाभ मिल सकता हैं और नहीं भी मिल सकता हैं अगर आपका भाग्य अच्छा रहा तो आपके खाता में कुछ राशि प्राप्त हो सकती हैं। बल्कि आगे चलकर अगर सरकार ने कुछ लाभ दे तो वह आपको प्राप्त हो सकता है।

अगर आप ई श्रम से पैसे कमाना चाहते हैं तो खुद ही सभी लोगों का कार्ड बनाकर 40 से 50 रुपया हर एक लाभार्थी से कमा सकते हैं।

Englesh Me Padhe

Friends, today how can you keep the information of your device and also make it for your people.

So let’s know how we can make e shram card from our mobile.

How to make E shram card?

How to make E Shram Card? And what documents will be required for making e-shram card? How much money does the government charge to make an E Shram card? What are the benefits of making an e-Shram Card?

  • Friends, before making E shram card, we know about e shram card, what is e shram card?
  • Friends e Shram Card is one such card which has been issued by the Government of India.
  • After making this card, some such benefits given by the Government of India will be available to you through e-shram card. This card is issued through the Prime Minister of India which is useful for the unemployed. We can make it very easily.
  • Friends, first of all, go to the website https://eshram.gov.in/ issued by the central government in your mobile or laptop.
  • After that after going to that website, click on Register on E Shram option.
  • After clicking on the option, a new page will open for you.
  • Now enter any one mobile number of the beneficiary in the first box and write the captcha in the second box.
  • After this you do not have to do anything, just click on send OTP.
  • After that a 6 digit OTP will come on the number given by you, only then you have to enter the OTP and click on Submit.
  • After clicking on submit, enter the Aadhar card number of the beneficiary whose E shram card is to be made and click on submit by clicking on the option of I agree.
  • After this, OTP will be sent to the mobile number linked to your Aadhaar, after entering that OTP, click on Validate Updation.
  • Now after clicking on the option of Validate, a new page will open in front of you, now here you can click on the option of continue to enter other details.
  • Now after this, to make the labor card of the person whose Aadhar card is entered, fill his personal details, address, education qualification, occupation and skill (business) and bank details properly and click on the submit option.
  • After this the e-shram card of the beneficiary will be generated and you can also download it and take its print out anywhere.

So friends how to make you E shram card today? The information of which has been given above, so that you can also make E shram card of yourself and your family by staying at home.

What are the documents required to make E Shram?

Come friends, if we are thinking to make an e-shram card, then know what documents will be needed to make an e-shram card.

  1. Mobile number
  2. Aadhar Card
  3. Permanent Address
  4. Current Address
  5. Bank Details

How much money does the government charge to make an E Shram card?

It does not take any money to make E Shram card issued by the central government, but if seen, it seems that only and only your time and internet.

How much money will the government give on E Shram card?

The information issued by the government is that you may or may not get some benefits from E Shram card, if you have good luck then you may get some amount in your account. Rather, if the government gives some benefit later, then you can get it. If you want to earn money from e-shram, then you can earn 40 to 50 rupees from each beneficiary by making a card of all the people yourself.

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *