Gmail Gmail ID कैसे बनाते हैं | 2 मिनट में नया गूगल आईडी कैसे बनाए
जीमेल आईडी आज के दुनिया में बहुत जरुरत मंद है । जैसे कि इंटरनेट पर आप Online कोई डोक्युमेंट या को चिट्ठी भेजने के लिए हमें एक जीमेल आईडी की जरूरत पड़ती है ।
और जीमेल आईडी एकाउंट बनाने के लिए ईमेल सेवा प्रदाता , हमको चाहिए । बिना रूकावट से हमें ईमेल के माध्यम से संप्रेषण कर सके ।
बहुत तरह के Gmail है पर आज कोई प्रकार के सैकड़ों Free Gmail प्रदाता उपलब्ध भी हैं. लेकिन Gmail इन सबसे ज्यादा लोकप्रिय, मुफ्त, सुरक्षित तथा आसान ईमेल सेवा प्रदाता हैं.
क्या आप खुद की Email बनाना चाहते हैं और आप से ईमेल आइडी नहीं बान पा रहा है और उसका जवाब ढूंढने से भी नहीं मिल रहा है ।
आज इस टॉपिक में आपको स्टेप-बाए-स्टेप पूरी जानकारी देंगे कि जीमेल आईडी कैसे बनाते हैं
जीमेल बिल्कुल मुफ्त सर्विस हैं जिसके लिए हमें एक भी पैसा नहीं देनी होती है । Gmail एक वेब-आधारित ईमेल सेवा हैं. जिसके द्वारा आप इंटरनेट के द्वारा आप ईमेल भेज या प्राप्त कर सकते हो ।
क्योंकि इसे गूगल ने ही विकसित किया हैं और Gmail को सन 2004 में लॉंच किया गया था ।
ईमेल आईडी बनाने के फायदें?
फ्री वाला ईमेल एकाउंट बनाकर आपको ईमेल भेजे प्राप्त कर सकते हैं बतालब की आप डाकघर जाके कोई चिट्ठी भेजने का कोई जरूरत नहीं है । आप अपने इंटरनेट के द्वारा जीमेल पर डिजिटल चिट्ठी लिखकर हालचाल पूछ सकते हैं. और Gmail ID के साथ आपको 15 जीबी तक फ्री में हार्ड डिस्क स्पेस भी मिलती हैं । इसका मतलब यह है कि आपके Inbox में मेमोरी कम नही पडेगी.
लेकिन आप जीमेल के अलावा गूगल के अन्य उत्पाद Google Drive, Google Photos, YouTube, Blogger इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको अलग-अलग जीमेल आईडी बनाने की कोई भी जरुरत नहीं पड़ेगी
और आप ईमेल अटैचमेंट्स के साथ आप अपनी डोक्युमेंट फ़ाइल, फोटो या दस्तावेज़ को अपनी दोस्तों के पास भेज सकते हो ।
यदी नौकरी के लिए अपना रिज्यूम आप ऑनलाइन ही ईमेल के द्वारा भेज सकते हो
बहुत ही खास बात तो यह है कि गूगल ड्राइव में अपना कीमती डाटा सुरक्षित रख सकते हैं ।
किसी भी डिवाइस के मदद से आप एक्सेस कर सकते हो पर इंटरनेट होना बहुत जरूरी पड़ेंगे।
Gmail ID बनाने के लिए आवश्यक चीजें
आपके पास मोबाइल फोन हो या एक कम्प्यूटर पर यह काम कर सकते हो
और इंटरनेट , मोबाइल नम्बर
Gmail ID कैसे बनाते हैं?
जीमेल अकाउंट बनाने के लिए आपको 8 स्टेप बताने जा रहा है लेकिन आप बहुत ध्यान पूर्वक होकर पढ़ना होगा तब जा के आप पुरे तरह से सिख पांउगै ।
पहला स्टेप – एक ब्राउजर ओपन करें
स्मार्ट फोन हो या कम्प्यूटर में सबसे पहले एक ब्राउजर खोल लिजिए हम गूगल क्रोम ब्राउजर का उपयोग कर रहे हैं.
दुसरा स्टेप Gmail.com वेबसाइट पर जाएं
जब आपको ब्राउजर खुल जाने के बाद उसमें एक सर्च इंजन का ओप्शन दिया रहता है उसमें आपको सर्च करें gmail.com या फिर mail.google.com इन दोनों में किसी एक को लिखकर सर्च कीजिए और Arrow Down Gmail.com पर जाएं
तिसरा स्टेप Create New Account पर क्लिक करें
जीमेल वेबसाईट अब आपके सामने खुल जाएगा और इसमे एक कोने में New Create Account लिखा रहता है उस पे आप क्लिक करें
चौथा स्टेप यूजरनेम और पासवर्ड बनाएं
आपको एक New Gmail ID बनाने का फॉर्म खुल जाएगा उसमें आपसे मांगी गई पुरी जानकारी सही से भरीए
और जानकारी भरने के साथ आपको खुद का यूजरनेम और पासवर्ड भी बनाना पड़ता है.
पहले पुछता है First Name यानी कि इस Box में आपका पहला नाम जितेन्द्र कुमार है तब आप यहाँ पर केवल जितेन्द्र ही लिखिए
उसके बाद दुसरा Box में पुछता है Last Name तो आपका जो सरनेम है तो उसको लिखिए जैसे कि आप उपर अपना नाम बताया था कि जितेन्द्र कुमार तो आप सिर्फ कुमार हि बॉक्स में लिखा जाएगा ।
तिसरी Box में पुछता है Username यह आपके लिए बहुत जरूरी है और इसे ध्यान पूर्वक होकर बॉक्स में कोई भी युजरनेम चुनना पड़ता है ताकि आपको ईमेल आईडी बन सके जैसे कि :- jitrndrakumar @gmail.com
इसी तरह आप अपने लिए कोई अच्छा और अलग यूजरनेम लिख सकते हैं यानी चुन सकते हो।
चौथा बॉक्स में पुछता है Password इसमें भी ध्यान देनी वाली बात है । अपने जीमेल अकाउंट के लिए पासवर्ड बनाइए । और जमेल का पासवर्ड मजबूत होना चाहिए। जैसे कि मोबाइल नम्बर, जन्म दिन, नाम आदि निजी जानकारी ना लिखे तो बेहतर होगा । जबसे बेहतर होगा कि आप अल्फाबेट, संख्या तथा विशेष चिन्ह तीनों के मिश्रण से बनाए. जैसे; J@g$210_D. आपका यह काम पूरा हो जाती है तो आप Next का Option पर क्लिक करे ।
पांचवां स्टेप है कुछ और जानकारी भरे
और इसके अलावा आपके बारे में कुछ Details जानकारी और फिल करवा जाएगी
पहले इस बॉक्स में फोन नंबर लिखिए ए बहुत जरूरी है अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए । इसलिए आप अपना Gmail Account में 2 Step Verification Enable करे के लिए।
ईसके बाद Recovery Email Address आपको यहां पर जो कि पहले से बनना होगा तो डालिए नहीं हो तो आपके पास खाली छोड दीजिए
अब Next Box में यहां पर जानदिन की तारीख चुन्नी पड़ती है ।
फिर Gender: इसके द्वारा अपना लिंग चुनिए
सारी जानकारी सही-सही भरने के बाद आप Next पर क्लिक कर दीजिए.
छठा स्टेप मोबाइल नंबर से वेरिफाइ करवाएं
जब आप Next वाले अपशोन पर क्लिक करने के बाद मोबाइल वेरिफाइ कराने के लिए पुछा जाएगा आपसे यदि आप नम्बर वेरीफाइ कराना चाहते है तो Send वाले अपशोन पर क्लिक करके उसके बाद आपके फोन एक Verification Code जाएगा उस नंबर पे जो आप मंगना चाहते हैं या फिर Not now पर क्लिक करके आगे बढ सकते हैं. और हम भी यहीं कर रहे हैं.
सातवां स्टेप गूगल सेवा शर्ते मंजूर करें
अब आपके सामने Google Privacy and Terms यानी आपका Gmail Account से संबंधित प्राइवेसी खुल जाएगी इन्हे पूरा पढिए और पढने के बाद I agree पर क्लिक कर के आगे बढिऐ । और इस शर्तों को पढिए और स्वीकार करके आगे बढिए.
विषेश सुचना आप शर्तों को नही मानेंगे तो आपकी जीमेल आईडी नही बन पाएगी.
आठवां स्टेप Gmail चलाएं
जब आप I Agree पर क्लिक करते ही आपका Gmail Account बनकर तैयार हो जाता है। और आप स्वागत स्क्रीन पर पहुँच जाएंग़े. अब आप ईमेल भेजने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
Your Gmail ID Completed and Ready to Use
हमे बहुत आपसे उम्मीद हैं कि यह टॉपिक आपके लिए उपयोगी साबित होगा. और इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें धन्यवाद