Tesla का मालिक कौन | यह किस देश की कंपनी है ?
नमस्कार दोस्तों चलिए मैं आज आप लोगों को एक ऐसी कंपनी के बारे मे बताने जा रहा हूं जो कम समय में बहुत ही तेजी से अपने शेयर्स को बढ़ाया है।
दोस्तों आप लोगों ने बहुत ही कंपनी के बारे मे सुना होगा लेकिन आज मैं एक ऐसी कंपनी के बारे मे बताऊंगा जो टेक्लोलाजी में बहुत ही आगे जा चुकी हैं ,
जी हां दोस्तों मैं बात कर रहा हूं Tesla कम्पनी के बारे मे जो भारतीय बाजार में एक चर्चा का विषय बन चुकी हैं।
दोस्तों इस कंपनी के मुख्य कारण है कि यह पिछले साल (जनवरी 2021) को भारतीय शेयर्स बाजार में उतरी थी जो की इसने Tesla India Motors and Enrgy pvt ltd के नाम से रजिस्टर हुई।
यह कंपनी भारत में Luxury Electronic cars का भी निर्माण करने जा रही हैं। Tesla कंपनी 8 जनवरी 2021 को बेंगलुरू शहर में रजिस्टर हुई।
Tesla कंपनी बेंगलुरू में ही Research and Development Unit और अपनी पहली Office के साथ अपने opration को शुरू किया।
आइए जाने है Tesla कंपनी के मालिक कौन है?
Elon Musk जो Tesla कंपनी के मालिक हैं और दुनिया के अमीर लोगों में से एक है। इन्होंने Jeff Bezos को पीछे छोड़ते हुए tesla के शेयर में सबसे आगे है।
Elon Musk के कार्यकाल में इनके शेयर 20.8% प्राप्त होता हैं साथ ही साथ ये Baillie Gifford & CO. के 7.6% शेयर के भी हिस्सेदार है
Elon की पहचान उद्योगपति और SpaceX के संस्थापक और Tesla Inc के CEO के रूप में भी जाना जाता है।
Elon का जन्म 28 जून 1971 दक्षिण अफ्रीका के Pretoria में हुआ था और इनका पूरा नाम ELON REEVE MUSK है।
Elon के पिता का नाम Errol Musk जो दक्षिण अफ्रीका के रहने वाले थे परंतु इनकी मां मैं Musk जो कनाडा की रहने वाली थी।
इनकी प्रारंभिक शिक्षा University of Pretoria & Queen`s University से प्राप्त की।
इन्होंने Economics & Physics विषय में अपनी बैचलर डिग्री University of Pennsylvania से प्राप्त की।
Elon ने आगे की पढ़ाई के लिए सोच रहे थे लेकिन इनका मन बिजनेस की तरफ चला गया।
उन्होंने अपने भाई Kimbal के साथ मिलकर एक Web software company.Zip2 की शुरुआत की जिसे 1999 में Compaq ने $307 million में ले लिया।
इसी के दौरान Elon ने उसी वर्ष online Bank,X.Com को शुरुआत किया। यह वर्ष 2000 में Confinity से मिल कर payPal में तबदील हो गई अंत में इसको 2002 में e Bay को $1.5 billion में बेच दिया।
Musk को आखिरकार 2003 में कामयाबी हासिल हुई, जिससे वह एक Aerospace Manufacturer and Space Transport Services Company की शुरुआत की। जिसको लोग SpaceX के नाम से भी जानते है।
जिसके उपरांत 2003 में Tesla Motors.Inc.और 2006 मे Solorcity में कामयाबी हासिल करते गए।
Tesla कंपनी किस देश की है?
यह एक American Electric Vehicle कंपनी है जो Storage के साथ साथ Energy Production का भी काम कर रहे हैं। यह एक Tesla Motors के नाम से भी जाना जाता है
साथ ही साथ इसकी शुरुआत 1 july 2003 को हुई। इस दौरान भी इसका मुख्यालय अमेरिका के Palo Alto.Colifornia में है, इस समय भी Elon Musk इस कंपनी के CEO पद पर कार्यरत हैं
हालंकि Robyn Denholm भी Chairwoman के कुर्सी पर विराजमान है।
2009 में Tesla ने सबसे पहली कार Roadster बनाई थी, इसके बाद 2009 में ही इसका model S. Sedan के रूप में निर्माण किया। जिसके बाद इसका नया माडल Higher माडल, Model X SUV.2015 और Model 3 sedan.2017 माडल market में लॉन्च हुआ।
इसके दौरान model 3, Plug- in Electric Car जो world’s – All Time Best Selling के रूप में जाने लगे।
Global Vehicle Sales जो 2020 में 499.550 units में शामिल की गई जो कि पिछले साल की तुलनात्मक में 35.8% बड़ गई थी।
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
टेस्ला कंपनी का मुख्यालय कहां है?
- कंपनी का मुख्यालय अमेरिका की कैलिफोर्निया सिटी के एक छोटे से शहर पालो आल्टो में है.
Tesla की स्थापना कब हुई?
- टेस्ला कंपनी की स्थापना 1 जुलाई 2003 को सन कार्लोस, कैलिफोर्निया, अमेरिका से हुई थी.
टेस्ला किस देश की कंपनी है?
- यह अमेरिका की कार निर्माता कंपनी है जो दुनिया में काफी पॉपुलर है.
Tesla का ओनर कौन है?
- इस कंपनी के ओनर Elon Musk है और टेस्ला को शुरू करने में चार अन्य व्यक्तियों की भी भूमिका रही है जिनका नाम Martin Eberhard, JB Straubel, Marc Tarpenning, Ian Wright है.
टेस्ला कंपनी के CEO कौन है?
- Tesla के सीईओ एलोन मस्क है जो इस कंपनी के फाउंडर भी है और ये अक्टूबर 2008 से इस पद पर कार्य कर रहे है.