फेसबुक पेज Monetization कैसे करते हैं | पैसा कैसे कमाते हैं

हेल्लो दोस्तों :- आज हम बात करेंगे फेसबुक Monetization के बारे में बहुत ऐसे लोग हैं। जो कि उसके बारे में नहीं जानते हैं । चलिए सुरवात करते । Facebook Video Monetization: दोस्तों, अगर आप एक विडियो Creator हो और अपने विडियो से पैसे भी कामना सकते हैं तो ये फेसबुक विडियो आपके लिए है और आपको इस टॉपिक को पूरा जरूर पढ़ने ।

Facebook Video Monetization करने से सबसे पहले तो हम आपको बता दें की फेसबुक विडियो Monetization बहुत समय पहले से ही सुरु है लेकिन आपने इंडिया के फेसबुक पेज पर Available नहीं था लेकिन अब फेसबुक के नोटिफिकेशन आना चलु हो गया है । उसके अनुसार अब अगर आप इंडिया में फेसबुक पेज चला रहे हैं तो अपने फेसबुक पेज पर अवेलेबल विडियो को Monetize कर सकेंगे और पैसे मान चहा कमा सकते हो ।

और इसके साथ मै यह आपको ये भी बता दें की यह Monetization Facility उन लोगों के लिए भी है जो की हिन्दी लैंग्वेज में विडियो बनाते भी हैं, अब यह दोनों बातें आपको साफ़ साफ हो चुका है की आप इंडिया से हैं और आप हिन्दी में अपने विडियो को बना रहे हैं तो आप फेसबुक पेज पर अपने विडियो को Monetize करा सकते हो। और भरपूर पैसा कमा सकते हो ।

Terms and Conditions :- भी कुछ रहता हैं, जिनके बारे में हमे जानना बहुत जरूरी होती हैं, क्योंकि अगर आप अपने फेसबुक पेज पर विडियो को Monetize करना चाहते हो तो पहले आपको Facebook के Eligibility Criteria को बिल्कुल पूरा करना होता है, तो चलिए इन्हे भी समझ ही लेते हैं-

Facebook Video Monetization Eligibility Criteria

Facebook Page पर अपने विडियो को Monetize करने के लिए आपको कुल 3 Eligibility Criteria को फुल फिल करना बहुत जरूरी होगा-

1.) 10,000 Followers

 

सबसे पहले तो आपके Facebook Page पर कुल 10,000 Followers होना चाहिए, यह आप पहले ही समझ लें की Facebook Page Like की यहाँ बिलकुल बात नहीं हो रही है, क्योंंकि फेसबुक पेज पर Like और Followers को कोई मायने नहीं रखता (दोनों अलग-अलग चीजें हैं।)

इसलिए अगर आपके Facebook Page पर 10,000 Followers Available हैं तो बहुत अच्छी बात है और अगर नहीं हैं तो आप कोशिश जरूर करें की इस Target आपको जल्द से जल्द पूरा हो , क्योंकि तभी आप इस Eligibility Criteria को पूरा कर सकेगे।

अगर आप ऐ सोच रहे हो की Followers कैसे बढ़ाएं जाऐ तो यह बहुत ही आसान तरीका है आप Like को बढ़ाना चालु करें आपके Followers अपने आप ही बढ़ना सुरु हो जाएंगे, और अगर आपको Likes बढ़ने के लिए कुछ Tips and Tricks चाहिए तो हमने इस Topic पर Already एक Article Publish किया है आप उसे जरूर Read करेंगे आप कमेन्ट करें।

2.) 1 Minute View on 3 Minute Video

 

दूसरी सबसे Tough Condition यह है की आपके पेज पर आप जो विडियो अपलोड करते हैं उस विडियो की Lenth कम से कम 3 Minute की होनी चाहिएं, और उस विडियो पर कम से कम 1 Minute का Watch Time भी होना बहुत जरूर है, इस प्रकार से आपके (Facebook Page) फेसबुक पेज पर कुल 30,000 Minute का View होना होना चाहिए वह भी 60 Days के अंदर में।

हम आपको पहले ही बता दे की यह Criteria दिखने में बहुत ही कठिन प्रतीति होता है । लेकिन वास्तव में ऐसा बिलकुल भी नहीं है, क्योंकि अगर आप 10000 Followers के आस-पास पहुंच जाते हैं और आप हर दिन कम से कम 2 विडियो अपडेट करते हैं तो और विडियो 5 Minute की हो, तो आप इस Term & Condition को आसानी से पार कर सकेंगे।

आपके लिए बेहतर ऐ होगा की आप Followers बढ़ाएं और ज्यादा से ज्यादा Live Steaming करें जिससे यह Target जल्दी पूरा हो सकें।

3.) Monetization Eligiblity Standard

 

यदी कोई Special Criteria नहीं दिया गया है लेकिन कुछ ऐसा चीजें हम आपको अपने Knowledge के According बता दे कि, अगर आप अपने पेज के टॉपिक से अलग Content डालते हो तो आपका page Monetize कब भी नहीं होगा, दूसरा आप Invalid अर्थात Adult Content तो बिलकुल भी नहीं डाली ऐ Page पर Share ना करें क्योंकि, ऐसा करने पर आपका Page कभी भी Monetize नहीं हो सकता है।

 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *